Jamshedpur : भाजपा नेता अभय सिंह पर लगे मारपीट के आरोपों को खारिज, मंत्री बन्ना गुप्ता पर साजिश का आरोप लगाया

जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के विसर्जन के दिन साकची थाना अंतर्गत काशीडीह दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक सह भाजपा नेता अभय सिंह एवं उनके भाई निर्भय सिंह द्वारा धर्मेंद्र यादव नामक युवक को बंधक बनाकर पीटने के मामले में नाम आने पर सोमवार को बीजेपी नेता अभय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सफाई देते हुए इसे मंत्री बन्ना गुप्ता की साजिश करार देते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि मंत्री के इशारे पर उनकी क्षवि को खराब करने का साजिश रचा गया है. उन्होंने कहा कि मंत्री ऐसा पूर्व में भी कर चुके हैं. दुर्गा पूजा के दौरान चोरी की नीयत से घूम रहे उक्त युवक को कमेटी के लोगों ने पकड़ा. इसमें उनकी कोई संलिप्तता नहीं है. बावजूद इसके उनके नाम को घसीटा जा रहा है. बता दें कि युवक का टीएमएच में ईलाज चल रहा है. वही इस मामले में पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साधे रखा है. भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले से पार्टी के आला नेताओं को अवगत करा दिया है. जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.

 

 

 

खबरें और भी हैं...