Jamshedpur: नाबालिक लड़की के लापता होने के मामले में सोनारी थाने की लापरवाही

JAMSHEDPUR: सोनारी की 17 वर्षीय नाबालिक लड़की के लापता होने के मामले में सोनारी थाने की लापरवाही सामने आई है। लड़की ने अपने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखकर घर से निकल गई थी, लेकिन थाने में मुकदमा दर्ज करने में तीन दिन लग गए।

 

लड़की के माता-पिता ने 6 सितंबर से लगातार थाने का चक्कर लगाया, लेकिन थाने से उन्हें बार-बार आवेदन में सुधार करने के नाम पर लौटा दिया गया। भाजपा नेता विकास सिंह के हस्तक्षेप के बाद ही मुकदमा दर्ज हुआ।

 

विकास सिंह ने कहा, "सोनारी थाने ने मामले को बहुत हल्के में लेने का काम किया है। अगर थाना प्रभारी के द्वारा मामले की गंभीरता समझी जाती तो लड़की अभी तक बरामद हो जाती।"

 

विकास सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की जानकारी देते हुए नाबालिक लड़की को खोजने की बात कही जाएगी।

खबरें और भी हैं...