जमशेदपुर वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां विभाग ने वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पलामू से गिरफ्तार किया है. इनमें जाकिर हुसैन, दिनेश्वर सिंह और विजय यादव शामिल हैं. बता दे कि पूर्व में भी वन विभाग ने तेंदुए के खाल के साथ जमशेदपुर से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था.
उनकी निशानदेही पर पलामू से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो हिरण के सिंह और अन्य वन्य जीवों के शरीर के हिस्से बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह नेटवर्क पूरे झारखंड में फैला हुआ था. इनके तार राजस्थान से भी जुड़े हुए हैं. उनके पास से शिकार करने वाले सामान और अवैध हथियारों को भी जप्त किया गया है. इस मामले में अब तक कुल आठ तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. वन विभाग इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इस पूरे सिंडिकेट में एक मिलिट्री मैन के अलावा एक पारा शिक्षक है जो इस गिरोह के सदस्य थे.