पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में आईईडी विस्फ़ोट में सीआरपीएफ के एक जवान घायल

गोईलकेरा थानाक्षेत्र के कुईड़ा से मेरालगाड़ा जाने वाले रास्ते में आज सुबह आईईडी बलास्ट हुआ, जिसमे कुईड़ा स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैम्प का जवान घायल हो गया। सीआरपीएफ 60 बटालियन के कुईड़ा स्थित जी कंपनी का एएसआई देवेंद्र करकट्टी है घायल जवान। कुईड़ा से मेरालगड़ा रास्ते में पेट्रोलिंग के दौरान रास्ते के किनारे नक्सलियों द्वारा लागये आईईडी में बलास्ट हुआ इसकी पुष्टि पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ कपिल चौधरी ने किया। 

 

 

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp