चक्रधरपुर : श्मशान घाट में कचड़े का अंबार, दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगरपरिषद क्षेत्र कुदलीबाडी स्थित हिन्दू धर्म के श्मशान घाट में इन दिनों कचड़े का अंबार लगा हुआ है। जिससे यहां शवों का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कचड़े में लगे आग से निकलने वाली जहरीली धुएं से लोगों को रोजाना परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। इस बात की जानकारी गिरिराज सेवा प्रमुख उमाशंकर गिरी को होने पर अपने लोगों के साथ श्मशान घाट पहुंचे और घटना की वस्तु स्थिति से अवगत हुए।

गिरिराज सेना ने रोका कचड़ा का डम्प 

गिरिराज सेना ने श्मशान घाट में कचरे को किया जा रहे हैं डंप को तत्काल रुकते हुए सभी गाड़ियों को वापस भेजा साथ ही इसकी शिकायत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से भी की और एक सप्ताह में विभाग के द्वारा नए डंपिंग यार्ड में कचरे का डंप करना सुनिश्चित करने की बात कही। जिसको लेकर गिरिराज सेना की ओर से नगर परिषद को लिखित रूप से भी शिकायत की गई।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp