चक्रधरपुर: चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत राज्य योजना मद से बामनगुटू गांव के पहाड़ी नाला में चेकडैम निर्माण कार्य के लिए रविवार को भूमि-पूजन किया गया. इस मौके पर ग्रामीण देउरी बैजू केराई ने पूजा अर्चना कर चेक डैम निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इसके बाद प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सांसद प्रतिनिधि अंबर राय चौधरी, मुखिया महेंद्र पूर्ती आदि लोगों ने नारियल फोड़कर कार्य शुरू किया गया.
प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई ने कहा कि बामनगुटू नाला में चेकडैम निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की थी. चूंकि बारिश के मौसम के बाद यह क्षेत्र सूखा रहता है. चेकडैम बनने से स्थानीय ग्रामीण को सुविधा मिलेगी, वहीं सालों भर खेती भी कर सकेंगे. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंबर राय चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों को इस चेकडैम का बृहत लाभ मिलेगा. क्षेत्र के जीव जंतु, पशु पक्षियों के लिए भी लाभदायक होगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी, ग्रामीण मुंडा हरि पद प्रधान, कांग्रेस नेता सुखलाल सोय, प्रीतम बांकिरा, विजय सिंह सामाड, मनोज सिंह, जय कुमार सिंह देव, अनिल सिंह देव, संदीप सिंहदेव, राकेश रंजन, एनके सिंह देव, हरिचरण केराई, दिग्विजय सिंह देव समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.