जमशेदपुर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन

जमशेदपुर मे कांग्रेसियों द्वारा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन किया गया, यह पुतला दहन साकची गोलचककर के समीप किया गया, इस पुतला दहन कार्यक्रम मे झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें, सभी ने एक स्वर मे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू हाय हाय का नारा दिया साथ ही सभी कांग्रेसियों ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के विरोध मे जमकर नारेबाजी की, वंही मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री द्वारा राहुल गाँधी के बारे मे अमानवीय बयान देना किसी भी हाल मे बर्दास्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि आए दिन कांग्रेस के राहुल गाँधी के बारे मे आपत्ति जंक शब्द का प्रयोग जो बीजेपी द्वारा किया जा रहा है, उसे कांग्रेस किसी भी हाल मे बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर इसी तरह का बयान बीजेपी द्वारा दिया जाएगा गा तो आज पुतला दहन किया गया है, अगर इसी प्रकार राहुल गाँधी के बारे मे अमर्यादा भाषा का प्रयोग किया जाएगा, तो कांग्रेस आगे और भी उग्र आंदोलन करेगा। 

खबरें और भी हैं...