जमशेदपुर के बालिगुमा में समाजसेवी नील कमल की पहल: 501 व्रतधारियों को निशुल्क सूप और पूजन सामग्री का वितरण!

जमशेदपुर के बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी परिसर मे क्षेत्र के समाजसेवी नील कमल के द्वारा छठ महापर्व के मद्देनज़र 501 व्रतधारियों के बिच निशुल्क सूप तथा पूजन सामग्री का वितरण किया गया, मौके पर समाजसेवी विक्रम शर्मा एवं राजेश सिंह समेत बड़ी संख्या मे क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे, सभी ने मिलकर यहाँ पहुंचे व्रतधारियों के बिच सूप का वितरण किया, मौके पर आयोजकों ने समाजसेवी नील कमल के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा की विगत तीन वर्षो से लगातार उनके द्वारा सूप का वितरण जरूरतमंद व्रतधारियों के बिच किया जा रहा है ताकि कोई व्रतधारी पूजन सामग्री के अभाव में किसी की पूजा ना छूटे.

खबरें और भी हैं...