विश्व हिंदू परिषद ने जुगसलाई में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, "बटोगे तो कटोगे" के नारे के साथ

जमशेदपुर : बटोगे तो कटोगे के नारे के साथ विश्व हिंदू परिषद में पूरे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नज़र मतदाता जागरूकता अभियान चलाया इस दौरान निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की

 हिंदू बहुल क्षेत्र में मतदान के दिन वोट प्रतिशत काफी कम होने की वजह से विश्व हिंदू परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत बाजे गाजे के साथ पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं को 13 नवंबर को घर से निकाल कर वोट देने की अपील की गई, पूरे जुगसलाई क्षेत्र में घूम घूमकर पंपलेट बाँट कर लोगों से मतदान वाले दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया गया, जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अरुण सिंह ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि हिंदू बहुल क्षेत्र में वोट वाले दिन मतदाता गहरी नींद में सो जाते हैं उन्हें जगाने के उद्देश्य से गली-गली घूम कर विश्व हिंदू परिषद द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें ज्यादा से ज्यादा वोट करें और वैसे पार्टी पर अपना विश्वास व्यक्त करें जो की राष्ट्रीय हित के लिए काम कर रही हो देश हित के लिए काम कर रही हो।

खबरें और भी हैं...