Jamshedpur: भारी मतों से दिपेन्द्र सिंह दीपू की दावेदारी मजबूत, जमशेदपुर पश्चिम सीट पर भाजपा के लिए बन सकते हैं भाजपा के चेहरा!

जमशेदपुर महानगर के चारों विधानसभा सीट पर भाजपा के रायशुमारी हेतु बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई, जमशेदपुर पश्चिम सीट के रायशुमारी मे भाजपा के साफ छवि के नेता दिपेन्द्र सिंह दीपू भी प्रबल दावेदार के रूप मे उभर कर सामने आये, सूत्रों के मुताबिक उनके पक्ष मे भारी मत पड़ें हैँ, बता दें विगत कई दशकों से वे भाजपा के कार्यकर्ता है और पार्टी के द्वारा समय समय पर दिए गए जिम्मेवारियों को भी उन्होंने निभाया है, जिस कारण उनकी दावेदारी भी प्रबल मानी जा रही है.

खबरें और भी हैं...