जमशेदपुर पुलिस की बहादुरी: मानगो पुल से कूदने वाले युवक की जान बचाई

जमशेदपुर : झारखंड पुलिस के दामन पर भले कई दाग लगते रहे हैं, मगर जमशेदपुर पुलिस ने बीती रात एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है. दरसल बीती रात मानगो पुल से आकाश राम नामक युवक ने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया मगर एक कहावत है न कि "जाको राखे साइयां मार सके न कोय..." यही कहावत आकाश पर चरितार्थ हुआ. जैसे ही आकाश पुल से कूदा वह पुल के पिलर के नीचे लगे जाली में फंस गया. इसकी सूचना मानगो पुलिस के टाईगर मोबाईल को मिली. उसके दो जांबाज कांस्टेबलों ने जान की परवाह किए बगैर आकाश को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल आकाश राम खतरे से बाहर है और उसका ईलाज चल रहा है. इसकी जानकारी देते हुए मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि टाईगर मोबाईल के जवान वीरेंद्र चौधरी और वसीम अहमद की सूझबूझ और दिलेरी से युवक की जान बचा पाने में सफलता मिली है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अपने कैमरे में कैद करते रहे और जमशेदपुर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दोनों जांबाज जवानों का हौंसला बढ़ाते रहे. घायल युवक ने बताया कि उसे चार- पांच लोगों ने पुल से धक्का दे दिया जिससे वह पुल के नीचे गिर गया. वैसे पुलिस इसकी जांच कर रही है. मगर यदि युवक पुल के नीचे गिर गया होता तो शायद उसकी जान बचाना मुश्किल होता.

खबरें और भी हैं...