Jamshedpur : कांग्रेस ने दी एएमएनएसी के घेराव की चेतावनी, मानगो में कचरा उठाओ की समस्या का समाधान न होने पर होगा प्रदर्शन!

Jamshedpur: मानगो क्षेत्र में कचरा उठाओ की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और इस संबंध में उपायुक्त से शिकायत की साथ ही साथ समस्या का हल नहीं होने पर एएमएनऐसी के घेराव की चेतावनी दी

 इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं है एन जी पी में जाने से पूर्व उनके द्वारा कचरा उठाओ की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, पार्टी उपाध्यक्ष नितेश मित्तल ने कहा कि पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति ऐसी समस्याओं की निराकरण को लेकर हमेशा तत्परता जारी रहती थी, पर वर्तमान विधायक को क्षेत्र की गंदगी से कोई मतलब नहीं है, उन्होंने कहा कि सड़क किनारे गंदगी का हम बाहर लग रहा है लोगों का सड़क से पर होना दूभर हो गया है ऐसे में अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बहुत जल्द पार्टी द्वारा एचएनएससी का घेराव कर एम एन ए सी के गेट पर ही कचरा फेंक दिया जाएगा

खबरें और भी हैं...