जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर एसोसिएशन द्वारा एक बार फिर चालकों के समस्यायों को लेकर आगामी 12 फ़रवरी से चाबी छोड़ो भूक हड़ताल का एलान कर दिया है, यूनियन के द्वारा इसको लेकर एक बैठक की गई, जिसके उपरांत एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी गई, यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कहा की लगातार वाहन मालिकों एवं चालकों के समस्याओं से टाटा कंपनी प्रबंधन को अवगत करवाया जा रहा है लेकिन कंपनी तमाम समस्याओं की अनदेखी कर रही है, उन्होंने कहा की अब आर पार की लड़ाई होगी, तमाम चालकों के न्यूनतम वेतन, मेडिकल की सुविधा समेत कई समस्याएं है साथ ही वाहन मालिकों के रेट मे 35 प्रतिशत रेट को बढ़ोतरी की मांग रखी गई है, और इसी को लेकर आगामी 12 फ़रवरी से तमाम चालक चाबी छोड़ो भूक हड़ताल शुरू करेंगे.



