Jamshedpur: भूमिहार महिला समाज का रक्तदान शिविर: 51 यूनिट रक्त संग्रहित

Jamshedpur : भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड की ओर से दिनांक १५ सितम्बर २०२४ को ब्रह्मर्षि भवन, कदमा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भूमिहार नहिला समाज के दवारा जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसायटी की सहायता से सम्पूर्ण मानव समाज के कल्याण में समाज के सभी अंगों की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिलाएँ, पुरुष और नई पीढ़ी के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मेन हॉस्पिटल की प्रख्यात स्त्री-रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरिता ठाकुर उपस्थित थी जिन्होने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान कार्यक्रम का उदघाटन किया ।

इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर और टेक्नीशियन के टीम के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के श्री प्रभुनाथ सिंह की भूमिका प्रशंसनीय रही और कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड की कार्यकारिणी सदस्याएं श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती अन्नू सिंह, श्रीमती मजू सिंह, श्रीमती अमिता सिंह, श्रीमती ज्योति कुमारी, श्रीमती खूशबू सिंह, श्रीमती मंजू कुमारी, एवं श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह ने विशेष योगदान दिया।

 

 

 

Make headlines

खबरें और भी हैं...