जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में 24 घंटे के भीतर उद्भेदन किया, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. एक मामले में जमशेदपुर के मानगों के रहने वाले राजा सिंह उर्फ तारिणी सिंह (20) और हत्या का आरोपी प्रताप प्रसाद उर्फ लल्ला सुटर उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया. दोनों मामले का उद्भेदन करते हुए जमशेदपुर के सिटी एसपी ने बताया कि मंगलवार को मानगो में गश्ती के दौरान 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ राजा सिंह उर्फ तारिणी सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 5 हजार कैश और एक बाइक बरामद की गयी.
वहीं दूसरा मामला हत्या का है, जो 22 अक्टूबर की रात
करीब 9 बजे मानगो दाईगुट्टू फॉरेस्ट के एक गड्ढे में एक अज्ञात शव को छुपाया गया था, जिसपर एसपी की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व जमशेदपुर डीएसपी मुख्या-1 को दिया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात शव की पहचान कपाली गौसनगर के रहने वाले फुतेह आजम उर्फ फरताज के रुप में की गयी. वहीं आरोपी को उसके घर दाईगुट्टू से गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि पूर्व में पैसे के लेन देने के विवाद में हत्या की गयी है. वहीं आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.