गुमला : जिला पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए मगंलवार की आधी रात में एक यात्री बस से पांच बैग बरामद की है । इसके साथ ही एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा है । इस मामले को लेकर जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए एक यात्री बस से पांच बैग बरामद किया गया है साथ ही एक व्यक्ति को पकड़ा गया है । पकड़े हुए व्यक्ति ने बताया कि सभी बैग पैसों से भरे हुए । जिसके बाद बरामद बैग को रात में दंडाधिकारी कि मौजूदगी में एक कमरे में सील करने के बाद इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई । फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन की पांच सदस्यीय टीम गुमला पहुंच चुकी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी पकड़े गए व्यक्ति से और पूछताछ की जा रही है , पूरे मामले की विस्तार से जानकारी जांच के बाद दी जायेगी। *इधर चर्चा है कि बरामद बैगों में पांच करोड़ रुपए से अधिक कि राशि और बहुमूल्य धातु हैं जिसे चोरी करने के बाद दिल्ली से राउरकेला (ओडिसा) ले जाया जा रहा था।
गुमला में जिला पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए मगंलवार की आधी रात में एक यात्री बस से पांच बैग किया बरामद
