सोनुआ में जमीन विवाद में ग्रामीण ने अपने सगे भाई व चाचा की लाठी से पीटकर की हत्या

सोनुआ : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुआ थाना क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में स्थित पाताहातु गांव में पारिवारिक घर-जमीन के विवाद में एक व्यक्ति द्वारा अपने सगे भाई और चाचा की लाठी से पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बीती रात की है. घटना की सूचना मिलने के बाद आज सोनुआ थाना पुलिस घटनास्थल गांव पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर थाना लायी.

इस दौरान पुलिस के पास सरेंडर के लिये आ रहे हत्यारे ग्रामीण को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शवों के साथ मृतक के परिजन भी थाना पहुँचे. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मृतक के परिजनों से पुलिस को जो प्रारंभिक जानकारी मिली है, उससे इस हत्याकांड की वजह घर-जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp