चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के राउलकेला- झारसुगोड़ा रेल खंड में स्थित कालूंगा स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह से रेल चक्का जाम कर दिया है. उसे लेकर उस मार्ग पर चलने वाले कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. रेलवे ने इस मार्ग से चलने वाली कई गाड़ियो को रद्द कर दिया है. उधर कई गाड़िय़ों के मार्ग को बदल कर चलाने का निर्णय लिया है. वहीं कई ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने की घोषणा की है.
रद्द होने वाली ट्रेनें
1. 18189 टाटा -एर्णाकुलम एक्सप्रेस
2. 22839 राऊलकेला- भूवनेश्वर इटंरसिटी एक्सप्रेस
3. 18125 राउलकेल -पूरी एक्सप्रेस इटंरसिटी एक्सप्रेस
4. 18109 टाटा – इतवारी एक्सप्रेस
5. 08167 राउलकेला- झाड़सूगोड़ा मेमू स्पेशल
6. 18176 झाड़सूगोड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस
7. 08168 झाड़सूगोड़ा – राउलकेला मेमू एक्सप्रेस
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
30 अप्रैल को हावड़ा से खुलकर काटांबाजी जाने वाली गाड़ी संख्या 22861 हावड़ा- काटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस अपनी यात्रा राउलकेला में समाप्त करेगी.
30 अप्रैल को टिटलागढ़ से खुलकर हावाड़ा को जाने वाली गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़ -हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अपनी संक्षिप्त यात्रा संबलपुर में समाप्त करेगी.