Jamshedpur : उपायुक्त कार्यालय में M D A के दो मोबाईल वाहनों को हारी झंड़ी दिखाकर किया गया रवाना

Jamshedpur : आज डीoसीo कार्यालय में M D A के दो मोबाईल वहन को हारी झंड़ी दिखा कर मोबाईल गाड़ी को एमoएलoएo संजीव सरदर, एमपी विधुत वरन महेतो, समीर महेंती, संजय कलंदी,   डीडीसी सर की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष मैडम उपाध्यक्ष जिला परिषद सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी एवं जिला बीबी पदाधिकारी डॉक्टर ए मित्र सर के द्वारा एमडीए कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया और जिला परिषद अध्यक्ष मैडम को दवा खिलाया गया और उपाध्यक्ष श्री पंकज सिंह जी को भी एमडीए का दवा खिलाया गया और ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में भी 400 बच्चों को एमडीए की दवा खिलाई गई डीएमओ कर के अध्यक्षता में वहां के स्कूल प्रबंधक श्री मधुकर जी और प्रिंसिपल मैडम भी उपस्थित और स्वास्थ्य विभाग के सारे कर्मचारी उपस्थित से कार्यक्रम को सफल बनाने में डीसी सर का बहुत सही हो रहा एवं सिविल सर्जन सरकार अनु कुमारी एफ एल ए जयप्रकाश दुबे फ़्यू और फरेरियो यूनिट के सारे कर्मचारी उपस्थित थे

खबरें और भी हैं...