Jamshedpur : झारखण्ड ड्राइवर महासंघ की एक बैठक एनएच 33 स्थित आसनबनी मैदान मे आयोजित की गई जहाँ महासंघ के द्वारा राजद नेता सह समाजसेवी बलदेव सिंह को महासंघ के संरक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गई, इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष, महासचिव समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे वहीँ बैठक मे बड़ी संख्या मे ड्राइवर सदस्य भी शामिल हुए, सभी ने मिलकर यहाँ ड्राइवर एकता बनाये रखने एवं सभी के सुख दुख मे खड़े रहने का संकल्प भी लिया. वहीँ संरक्षक बलदेव सिंह ने बताया की जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई उसका वे निर्वाहन करेंगे.



