JAMSHEDPUR : झारखण्ड Women sports Connect programme खेल गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 05 मार्च 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे से महिला खेल सम्मान समारोह का आयोजन पश्चिम बिधानसभा के अंतर्गत प्रभारी श्री मति प्रीती सिन्हा के नेतृत्व में मानगो मण्डल में सकोसाई राम नगर, सैंकोसाई 5 नम्बर , एवं संकोसई 4 नम्बर मे मोदी जी का प्रतिक चिन्ह उनका मुखौटा पहनकर एवम कमल छाप का प्रतिक लेकर महिलाए पद यात्रा कर अपने भाई मोदी जी के प्रति आभार प्रकट की.आज हम महिलाओ को हर दिशा में खेल कूद, रोजगार, गृहणी में मोदी जी ने अवसर देकर हमें आगे बढ़ाये है. बहनो ने सकल्प लिया है अबकी बार मोदी सरकार.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश नेत्री सह महिला मोर्चा मिडिया प्रभारी लक्की सिंह, जिला मंत्री लीना चौधरी, सातों मण्डलो की महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, जिला से मधु सिन्हा,शुशीला शर्मा, रितु शर्मा, मीणा शर्मा, माधुरी सिंह, प्रीती पांडा,मनीमाला पांडेय, किरण सिंह, रीना सिंह,श्यामाली रॉय, एवं स्थानीय बस्ती की महिलाए एवं बच्चें सभी शामिल हुए.



