जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर की रहनेवाली एक 19 वर्षीय युवती ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन से ठीक 1 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद परिवार में मातम छा गया है. बताया जाता है कि युवती ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमंस की छात्रा थी. आज उसका जन्मदिन था. इस घटना की जानकारी देते हुए छात्र के चचेरे भाई आकाश गोराई ने बताया कि उसकी बहन शुक्रवार को बर्थडे के लिए कपड़े खरीदने गई थी. पसंद नहीं आने पर उसे बदलने गई थी. कपड़े बदलकर लौटी तभी उसकी चाची उसे सरप्राइस गिफ्ट देना चाहती थी. वह उसकी बहन के लिए मोबाइल लेने गई थी. उसकी चाची जब घर वापस लौटी तो देखा उसकी बहन फंदे से लटक रही है. उसके हाथ- पैर बंधे हुए हैं. आनन फानन में उसे t m hले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.