जमशेदपुर में व्यस्क बी०सी०जी० टीकाकरण का शुभारंभ: उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया उद्घाटन, 30 अगस्त से जिले भर में शुरू होगा टीकाकरण

जमशेदपुर - जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिला मुख्यालय सभागार में व्यस्क बी०सी०जी० टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि टी०बी० से बचाव हेतु बी०सी०जी० भैक्सिीन एक बहुत ही सुरक्षित मैक्सिीन है, जिसका परिणाम बहुत ही सकारात्मक है।

 

उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण जिले के सभी प्रखण्डों एवं अरवन के क्षेत्रों में 30 अगस्त से शुरू किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि हमारे देश में नवजात शिशू को जन्म के बाद यह भैक्सिन दिया जाता है, लेकिन इस भैक्सिन के अच्छे परिणाम को देखते हुए टी०बी० से बचाव हेतु व्यस्कों को भी दिया जाना है।

 

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...