जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: डब्लू सिंह हत्याकांड का खुलासा..ईश्वर सिंह सहित 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल फोन बरामद

जमशेदपुर पुलिस ने बीते 2 सितंबर को मानगो थाना क्षेत्र में हुए कुख्यात अपराध कर्मी अमरनाथ सिंह के भाई शक्ति नाथ सिंह उर्फ डब्लू सिंह हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर अपराधी ईश्वर सिंह सहित चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अन्य अपराध कर्मियों में मंटू सिंह सरदार उर्फ भूमिज, चिरंजीत कुमार मोदक उर्फ काली, किशन नामता और महंती सिंह सरदार उर्फ छोटू शामिल है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्त ईश्वर सिंह एवं मंटू सिंह सरदार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों के खिलाफ मानगो थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मृतक द्वारा उसके भाई कुख्यात अपराधकर्मी अमरनाथ सिंह द्वारा अवैध कब्जा वाले जमीन को बेचने में हिस्सेदारी और मृतक का गौड़ बस्ती कृष्णा नगर स्थित कमरे के चाबी को लेकर मृतक शक्ति नाथ उर्फ डब्ल्यू सिंह और ईश्वर सिंह के बीच विवाद हुआ था. ईश्वर सिंह उक्त जमीन बिक्री में प्रति कट्ठा दस हजार की राशि का डील कर अपने अन्य सहयोगियों के मदद से एक योजना के तहत 2 सितंबर को डब्लू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें मंटू सिंह सरदार की मुख्य भूमिका रही. इनके द्वारा दो अन्य को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि घटना के उदभेदन एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से कांड का उद्वेदन कर लिया है

खबरें और भी हैं...