जमशेदपुर में भीषण आग: सुमित्रा बेरा के घर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक"

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग तारा मां मंदिर के निकट सुमित्रा बेरा नाम की महिला के घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी वजह से घर के सारे सामान जलकर खा हो गए

 

आग की जानकारी सुमित्रा देवी को उनके रिश्तेदारों ने दी जानकारी मिलते ही सुमित्रा देवी अपने घर पहुंची और देखा कि आग ने घर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और पूरा सामान जलकर खाक हो गया, हो हल्ला होने पर स्थानीय लोग एकजुट हुए और आग को बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना स्थानीय थाने और अग्निशमन विभाग को दी जहां अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, जानकारी देते हुए पीड़ित सुमित्रा देवी ने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी घर बंद कर,बंद घर में आग कैसे लगी उन्हें कोई जानकारी नहीं है उन्होंने बताया कि आग की वजह से उनके घर के सारे सामान जल कर खाक हो गए हैं

 

घटना की सूचना मिलने पर परसुडीह पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है पुलिस ने बताया कि बंद घर में आग लगी है आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

 

 

खबरें और भी हैं...