जमशेदपुर के कपाली टीओपी थाना क्षेत्र में दो युवकों पर जानलेवा हमला! पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

जमशेदपुर सटे कपाली टीओपी थाना क्षेत्र में दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया, 5 से 6 की संख्या में आए युवकों नें दुकान में घुसकर तोड़फोड़ किया वहीं दोनों युवकों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें एक युवक बाल बाल बचा वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, चाकू बाजी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इस घटना के बाद पूरे दुकान के साथ आसपास के इलाकों मेंअफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, बताया जा रहा है कि नाज़िश  अपने दोस्त के साथ फोटो कॉपी करने साइबर कैफे दुकान में आया था, इसी दौरान 5 से 6 की संख्या में युवक दुकान में घुसे और पूरी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दोनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है, चाकू मारने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है, थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं, फिलहाल क्या कारण था चाकू बाजी का अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है l

खबरें और भी हैं...