शिक्षक दिवस: सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया अद्भुत प्रस्तुति

JAMSHEDPUR : आज 05/09/24 को सिटी पब्लिक स्कूल के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। सबसे पहले इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य राजेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं। इनके योगदान के बिना देश का विकास संभव नहीं है। ज्ञान का दान सबसे बड़ा दान है, जो शिक्षक ही कर सकते हैं। इस बदलते परिवेश में शिक्षक और छात्र में मधुर संबंध बनाना आवश्यक है। आज के शिक्षक को गुरुद्रोणाचार्य और छात्र को आरुणि जैसे शिष्य से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस समारोह में विद्यालय की छात्रा सोनम पांडे, खुशबू गोपे, मोनिका देवगाम, ज्योति पटेल, पद्मावती गोपे ने नृत्य प्रस्तुति की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सहोदय दाद, सबिता पांडे, सिया सिंह, उषा देवी, नित्या मैदम, शुश्मिता हेम्ब्रम, सोनी गुप्ता ने काफी योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन उषा देवी ने किया।

खबरें और भी हैं...