जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग में हो रहे बदलाव और चुनौतियों को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में कोल्हान स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. जिसमें तीनों जिलों के सिविल सर्जनों के साथ सभी योजनाओं के नोडल अधिकारी, बीपीएम शामिल हुए. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल ने बताया कि इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ्य क्षेत्र में आ रहे बदलाव और चुनौतियों पर विचार विमर्श करना है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सहिया विभाग की सबसे मजबूत कड़ी हैं. सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने सहियाओं की बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई है.



