गोपाल मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से किया गया जनसभा, केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

जमशेदपुर : जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. रविवार को जहां पीएम मोदी ने घाटशिला के मऊ भंडार ताम्र मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इधर मंगलवार को इंडिया गठबंधन की ओर से बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया।

इसमें बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. सभा को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी संबोधित किया और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा मोदी जी आदिवासियों से नफरत करते हैं। हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भिजवा दिया. मुझे भी जेल भिजवाया मगर बजरंगबली की कृपा से मैं जेल से बाहर हूं और तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा जब तक दिल्ली की सत्ता पर इंडिया काबिज नहीं हो जाती. उन्होंने झारखंड के आदिवासियों का आह्वान करते हुए इस लोकसभा चुनाव में बदला लेने और 14 की 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेरे बड़े भाई समान है. वैश्विक त्रासदी कोरोना महामारी के दौर में उन्होंने दिल्ली की ढाई करोड़ जनता को काफी मदद की थी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की तुलना झांसी की रानी से करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने चुनावी कमान संभाली है वह काबिले तारीफ है. केजरीवाल ने पीएम मोदी को अहंकारी बताया. भाजपा के 400 पार के नारे को भी उन्होंने जुमला बताया और कहा इसकी आड़ में संविधान बदलने की साजिश रची जा रही है.  वहीं केजरीवाल ने अपने जमशेदपुर के चुनावी दौरे को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जमशेदपुर से मेरा पुराना नाता है. 35 वर्ष पूर्व मैं यहां टाटा स्टील में नौकरी करता था. इसकी आड़ में उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा मोदी जहां जाते हैं वहां से अपना रिश्ता निकलते हैं मगर मैं जो कह रहा हूं वह सच है. जाते- जाते उन्होंने जमशेदपुर की जनता से वादा किया कि यदि जमशेदपुर सीट से समीर कुमार मोहंती चुनाव जीतते हैं तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ वे भी जमशेदपुर की जनता को धन्यवाद देने आएंगे, हालांकि आज भी भगवंत मान  को यहां आना था, मगर एन मौके पर उनका दौरा स्थगित हो गया. कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हफीजुल हसन, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई और इचागढ़ के विधायक, इंडिया गठबंधन से जुड़े दर्जनों नेता मंचासीन रहे.

खबरें और भी हैं...