जमशेदपुर में बारिश का तांडव: सुवर्णरेखा और खरकई नदी उफान पर, जिला प्रशासन अलर्ट

जमशेदपुर में लगातार हो रही तीन दिनों से बारिश से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है , वही सुवर्णरेखा और खरकई नदी उफान पर है । खरकई नदी खतरे के निशान के ‌उपर पानी बह रहा है । वहा सुवर्ण रेखा नदी का ‌पानी खतरे के निशान के करीब है । नदी का पानी उफान पर होने के ‌कारण जिला प्रशासन दोनो नदी के तटीय इलाके मे रहने वाले लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है । माइक के द्वारा लोगो से अपील किया जा रहा है कि नदी किनारे ना जाये । 

स्वर्णरेखा नदी

Danger level(metre)- 121.50

Present level(metre)- 118.84 (at Mango Bridge Site)

खरकई नदी

Danger level(metre)- 129.00

Present level(metre)- 129.070 (at Adityapur Bridge Site)

खबरें और भी हैं...