सरायकेला: जनता संवाद कार्यक्रम में महामहिम से बोले ग्रामीण, ब्रिटिश काल के कुआँ पर आश्रित हैं ग्रामीण , गर्मी में हो रही पेयजल की दिक्कत

पश्चिम सिंहभूम: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह पश्चिम सिंहभूम जिले से सरायकेला पहुंचे। जहां केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय मॉडल स्कूल का भ्रमण कर स्कूली छात्राओं से संवाद स्थापित किया। इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ओल्ड एज होम में प्रस्तावित कार्यक्रम में भी शिरकत किया। जिसके बाद संजय ग्राम स्थित जनजाति आवासीय विद्यालय में राज्यपाल स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए यहां राज्यपाल ने जनजातीय आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और तस्वीरें खिंचाई। इस मौके पर स्थानीय लोगों के जन समस्याओं से भी राज्यपाल अवगत हुए। वही राज्यपाल ईटाकुदर पंचायत भवन में आयोजित से जनता -संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से संवाद स्थापित किया।

इस दौरान ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत काशीडीह टोला में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने राज्यपाल को समस्या से अवगत कराया। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि टोला में ब्रिटिश काल के बने कुआं से आज भी ग्रामीण पेयजल के लिए निर्भर हैं। गर्मी के इस मौसम में कुआँ सूख जाने के चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। ग्रामीणों ने महामहिम से गुहार लगाई कि गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था करते हुए तालाब आदि का भी निर्माण कराया जाए। यहां आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के हाथो परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। महामहिम आगमन को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही थी। इधर राज्यपाल आगमन को लेकर सरायकेला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp