हब्बा-डब्बा खेल बंद कराने गयी पुलिस से ग्रामीणो की झड़प,एक पुलिसकर्मी घायल

पश्चिमी सिंहभूम के बन्दगाँव थानाक्षेत्र के कारिका गाँव में आयोजित मेला में अवैध रूप से चल रहे हब्बा-डब्बा खेल को बंद कराने गयी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प होने से एक पुलिसकर्मी के घायल होने की घटना सामने आई है।  यहाँ गाँव में कल बिरसा मुंडा शहादत दिवस के मौके पर मेला का आयोजन हो रहा था।

रात के समय यहाँ मेला में अवैध रूप से हब्बा-डब्बा का खेल होने की सूचना मिलने पर बन्दगाँव थाना पुलिस मेला में छापेमारी करने पहुँची। यहाँ हब्बा-डब्बा खेल संचालक ने अपने बचाव में ग्रामीणों को पुलिस के सामने आगे कर दिया। इसमें पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी। जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आयी है। पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ कपिल चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने  इस मामले में पाँच-छह ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। साथ ही हब्बा-डब्बा खेल सामग्री और रुपये भी जब्त किया गया है।

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp