जमशेदपुर: गुरुवार को एक अजीब घटना सामने आई है. जहां गले मे सांप लेकर घूम रहे एक युवक को सांप ने ही गला घोंटकर मार दिया है. घटना मानगो थाना क्षेत्र के हीरा होटल के समीप की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार युवक पटमदा के भुइयांसिनान का राहनेवला था. वह सब्जी विक्रेता था. गुरुवार को अपने गले में अजगर सांप लेकर घूम- घूम कर कलाबाजी रहा था. इसी बीच अजगर ने अपनी पकड़ मजबूत कर दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक तो मर गया लेकिन सांप अगल- बगल घूमने लगा सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने सांप पकड़ने वाले को बुलवाकर सांप पकड़वाया. उधर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.