झारखंड के वीर शहीद रघुनाथ सिंह भूमिज के शहादत दिवस पर बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने उनकी पथलगाडी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बिरसा सेना और विभिन्न आदिवासी संगठनों के सदस्यों ने एकत्रित होकर अपने वीर नायक को सम्मानित किया। इस दौरान दिनकर कच्छप ने कहा की वीर शहीदों को उचित और समान्य मान-सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों ने राज्य और देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसे स्मरण करना और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। रघुनाथ सिंह भूमिज की भव्य प्रतिमा की स्थापना। मारिन ड्राइव जाने वाले रोड पर, जहां पथलगड़ी की गई है, उस स्थान पर जल्द ही बिरसा सेना और विभिन्न आदिवासी समाजों के द्वारा रघुनाथ सिंह भूमिज की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह कदम आदिवासी समाज के इतिहास और संस्कृति को सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। साथ ही कहा कि आदिवासी समाज के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए बिरसा सेना सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर समाज के विकास और शहीदों के सपनों को साकार करने में सहयोग करें।