अमित शाह के रोड शो में जमशेदपुर की सड़कों पर उमड़ी भीड़, भाजपा प्रत्याशियों पूर्णिमा साहू और सरयू राय के समर्थन में जनसैलाब

जमशेदपुर : भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने जमशेदपुर में रोड शो के जरिये दो विधनसभा सीट जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील की. इस दौरान हजारों की भीड़ जुटी. यह रोड शो जमशेदपुर के जुबिली पार्क गेट नम्बर- 1 से शुरू हो कर भालूबासा रामलीला मैदान तक पहुंची. हालांकि इसे एग्रिको तक जाना था मगर अंधेरा होने के कारण रोड शो बीच में ही समाप्त करना पड़ा. इस दौरान जगह-जगह भाजपा के समर्थकों ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही. रोड शो के दौरान अमित शाह के साथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से प्रत्याशी पूर्णिमा साहू एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी सरयू राय के अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

खबरें और भी हैं...