जमशेदपुर : हजरत मुहम्मद साहब के यौम- ए- पैदाइशी (ईद मिलादुन्नबी) के मौके पर सोमवार को जमशेदपुर में विशाल जुलूस निकाली गई. यह जुलूस मानगो से निकलकर साकची आमबगान पहुंची उसके बाद धाकीडीह पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई. बता दें कि भारी बारिश के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस जुलूस में हिस्सा लिया और एकता का परिचय दिया. इसमें शामिल राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने राज्य के लोगों को हजरत पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने राज्य सहित देश और दुनिया में अमन चैन कायम हो इसकी कामना की. उन्होंने बताया कि भारी बारिश में भी लोग सड़कों पर निकले और हजरत मोहम्मद साहब के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. उन्होंने देश में नफरत और अशांति फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की.