Jamshedpur : आज दिनांक 20/09/2024 शुक्रवार को महाप्रबंधक-सह-मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र-जमशेदपुर से अजित कुमार जी से झारखण्ड विद्युत श्रमिक संघ के प्रदेश पदाधिकारी मानव दिवस कर्मी मानव बल ऊर्जा मित्र atp ऑपरेटर इत्यादि श्रमिकों ने मुलाकात कर गुलदस्ता देकर G M साहब को शुभकामनाएं दी एवं क्षेत्र के श्रमिकों के समस्या से अवगत कराया ईस कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित पदाधिकारी एवं मानव दिवस कर्मी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह प्रदेश महामंत्री रामप्रवेश ठाकुर उप महामंत्री रवि भूषण शर्मा कोषाध्यक्ष जय प्रकाश पांडे रबीन्द्र सिरका मुर्तजा अंसारी दिलीप कुमार मोहम्मद महमूद तुषार महांती एवं मानव दिवस कर्मी इत्यादि।