जमशेदपुर, उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पोषण माह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को डीसी ऑफिस परिसर से रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, सुपरवाइजर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पोषण से जुड़ी शपथ दिलाई। उनसे वादा लिया कि वे अपने क्षेत्र में कुपोषण को दूर करने के लिए लोगों को जानकारी देगी। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल तीन वाहनों के माध्यम से पोषण माह का प्रचार प्रसार किया जाएगा। राज्य सरकार ने 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह घोषित किया है। इस मौके पर उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर स्लोगन लिखे और हस्ताक्षर किये, जबकि सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर तस्वीर खिंचवाई। उनके साथ डीसी मनीष कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।