जमशेदपुर के निवासी नील अमृत त्रिपाठी ने ISLF All इंडिया स्ट्रेंथलिफ्टिंग नेशनल गेम्स मे 68 KG कैटेगरी मे 262.5 KG वजन उठाकर 4 नए नेशनल रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 2 स्वर्ण पदक जीते हैं। नील अमृत ने झारखंड का नाम रोशन करते हुए नेशनल चैंपियन बनकर आगामी वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स मे भारतीय इंटरनेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग टीम मे अपनी जगह बना ली है।
नील अमृत त्रिपाठी के नाम स्ट्रेंथलिफ्टिंग मे 2 विश्व रिकॉर्ड भी है।



