जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामला: भाजपा ने किया विरोध-प्रदर्शन..हेमंत सोरेन सरकार का पुतला दहन

जमशेदपुर : पिछले दिनों झारखंड में संपन्न हुए जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा के दौरान राज्य सरकार के आदेश पर दो दिनों तक पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बाधित किए जाने के बाद भी पेपर लीक का मामला सामने आया है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध- प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गुरुवार को जमशेदपुर में भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में हेमंत सोरेन सरकार का पुतला दहन करते हुए जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता ने बताया कि इंटरनेट सेवा बाधित किए जाने के बाद भी प्रश्न पत्र लीक होना कहीं ना कहीं साफ तौर पर दर्शा रहा है कि वर्तमान सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार को आभास हो चुका था कि प्रश्न पत्र लीक हो चुका है इसलिए इंटरनेट सेवा को बाधित कर दिया गया. इस दौरान भाजपायों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

खबरें और भी हैं...