जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र में गोलीकांड का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार!

जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा किया है, इस मामले मे पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार किया है,आप की बता दे कि बीते माह उलीडीह थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा एक युवक की गोली मार कर हत्या कर डी गई थी, गोलीकांड मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से एक पिस्टल, देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और अपराधी के  दो मोबाइल बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक 29 सितम्बर को मानगों के उलीडीह थाना क्षेत्र मे अपराधियों द्वारा विकास गुप्ता की हत्या गोली मार कर कर दी गईं थी, जिसके बाद सभी अपराधकर्मी वंहा से भाग खड़े हुए थे, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने कांड मे शामिल उमेश दास सहित दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है, तीनों युवको की गिरफ़्तारी गालुडीह टोल प्लाजा के पास से की गईं है, इन लोगो का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, फिलहाल तीनों अपराध कर्मियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, जिसकी जानकारी जिला एसएसपी किशोर कौशल ने एक प्रेस वार्ता कर दी है।
 

खबरें और भी हैं...