जमशेदपुर आज सूबह से ही शहर के व्यपारियों के घर पर इन्कमटैक्स ने दस्तक दिया है, जंहा बिरसानगर के सरकारी कुंवा मैदान के पास धीरज अग्रवाल के घर पर इन्कमटैक्स ने दबीस बनाई हुई है, आज सूबह से ही 8 सदसीय टीम द्वारा धीरज अग्रवाल के घर पर छापेमारी कर रही है, हालांकि जो जानकारी के मुताबिक धीरज अग्रवाल शहर के एक बड़े व्यपारी के यंहा पर काम करते है, मगर इन्कमटैक्स को कुछ गुप्त सूचना है कि इनके पास से कुछ खास दस्तावेज बरामद हो सकता है, जिसको लेकर आज सुबह से ही इन्कमटैक्स की टीम धीरज अग्रवाल के घर पर छापेमारी कर रही है, इन्कमटैक्स की टीम धीरज अग़वाल के घर पर उनका मोबाइल फोन के अलावा उनके कम्प्यूटर सहित तमाम दस्तावेज को खांघाल रही है, इन्कमटैक्स की टीम के सभी सदस्य आज सूबह से ही धीरज अग्रवाल के घर पर अपनी दबीस बनाये हुए है और तमाम दस्तावेज को खांघाल रही है, आप को बता दें कि इन्कमटैक्स के अधिकारी मीडिया से बात नहीं करते है मगर जो जानकारी मिली है कि टैक्स चोरी से सम्बन्धित यह मामला है जिसमे इन्कमटैक्स की टीम धीरज अग्रवाल के घर पर छापेमारी कर रही है, धीरज अग्रवाल के घर पर टीम पुरे दस्तावेजों को देख रही है ताकि अगर इनके द्वारा टैक्स की चोरी की गईं है तो उसका खुलासा हो सके।