जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि राज्यसभा में घटित घटना एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज किए जाने की घटना विगत दिनों राज्यसभा के अंदर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में उनकी अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ घोर भ्रत्सना करते हैं। उक्त टिप्पणी हमारे संविधान निर्माता के अद्वितीय विरासत का अपमान करती है। उन लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है, जो डॉ. अंबेडकर को समानता एवं न्याय और सामाजिक परिवर्तन के रूप में मानते हैं, आज संसद में भाजपा सांसदों ने माननीय कांग्रेस अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता एवं अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास करके नई कृति का उत्तर दिया है, हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। उक्त अपमानजनक कृत्य डॉ. अंबेडकर के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणी से ध्यान हटाने और असहमति की आवाजों को दबाने का एक जबरदस्त प्रयास है। भाजपा की कार्यवाही न केवल व्यक्तिगत नेताओं पर बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त घटना के संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति महोदया संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराकर अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ इस्तीफा का मांग करते हैं तथा भाजपा की भ्रामक तथा रणनीति को उजागर करने और डॉक्टर अंबेडकर की न्याय एवं समानता के विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ गुजरात प्रदेश में हिरेन पाण्डेया के हत्या जैसे घटना में नाम आया था। ओडिसा के सांसद सारंगी का नाम स्टेम इब्राहिम उनकी पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जलाकर मारने के नाम से जुड़ा।



