आईएमए झारखंड की आज एक ऐतिहासिक एवम महत्वपूर्ण बैठक आईएमए हाल जमशेदपुर में हुई जिसमे आईएमए झारखंड के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी ,समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थिति थे।
ऐतिहासिक इसलिए की सूबे के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता बैठक में न सिर्फ शामिल हुए , बल्कि आईएमए के पूरे झारखंड से आए हुए डॉक्टर्स की समस्याओं पर उनसे एक विस्तृत चर्चा हुई और एक एक्शन प्लान भी तय हुआ। लगभग एक घंटे से ज्यादा वक्त वो आईएमए हाल में रूक कर सभी की बातें सुनी।
मेडिकल प्रोटेक्शन बिल के संबंध में आईएमए,कैबिनेट में पास करा कर विधानसभा के पटल तक बिल को लाने तक उनके अथक प्रयास की सराहना करता है और चर्चा हुई की जिन विधायको ने बिल का विरोध किया था उन लोग से आईएमए के पदाधिकारी मिल कर समन्वय बनाने का प्रयास करेंगे।
क्लिनिकल establishment act se 50 बेड्स के सेट अप को exempt कराने के मुद्दे पर मंत्री जी ने ठोस आश्वासन दिया और आने वाले मंगलवार को एक बैठक प्रधान सचिव , संबंधित स्वस्थ पदाधिकारी और आईएमए प्रतिनिधि के साथ रांची में रखने का भरोसा दिया।।
आईएमए जमशेदपुर ने माननीय मंत्री जी को आईएमए बिल्डिंग समेत अन्य बिल्डिंग के स्थांतरण का बिल कैबिनेट में पास कराने में उनकी भूमिका और प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भीं किया। ये हमारी बहुत पुरानी मांग थी और कुछ दिन पहले कैबिनेट में पास हुई है।
इस तरह की बैठक आईएमए जमशेदपुर के प्रयास से हुई है जो अपने आप में अलग है क्युकी इस तरह की बैठक स्वास्थ मंत्री और आईएमए ऑफिस बीयरर्स के बीच आईएमए हाल में पहले कभी नहीं हुई है।
इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
Meeting attended by
Dr A K Singh, state President ( dhanbad)
Dr pradeep Singh, state secretary ( ranchi)
Dr Dhanwantari Tiwari, national vice president ( deoghar)
Dr Ajay Kumar Singh, state coordinator ( ranchi)
Dr Thakur Mritunjay, jhasa secretary ( ramgarh)
Dr G C Manjhi
Dr Saurabh Chaudhary
Dr A K Lal
Dr Sahir Pall
Dr Gopal ji Sharan( deoghar)
Dr Gauri Shankar ( deoghar)
Dr K K sehgal
Dr Major Chandan( Bokaro)
Dr Pradeep Sahay( Bokaro)
Dr Amit Kumar
Dr Devesh Bahadur
Dr Neelam Sinha
Dr Sushma Rani
Dr A C Akhoury
Dr Banita Sahay
And others from all over jharkhand