पोटका : पोटका के अंचलाधिकारी निकिता बाला ने सोमवार को पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पुजा पंडालों का निरीक्षण कर कमिटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.अंचलाधिकारी निकिता बाला ने कहा कि सभी पुजा कमिटी जिला प्रशासन द्वारा दिये गए गाइडलाइंस का पालन करे पंडाल निर्माण में किसी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग ना करे,पंडालों में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग गेट का निर्माण अवश्य करे.सभी पुजा कमिटी सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जिससे कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके .उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पुजा के दौरान सोसल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना अविलंब प्रशासन को दे प्रशासन वैसे तत्वों के साथ सख्ती से निपटने को तैयार है. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक शांति राम षाड़ंगी समेत पुजा कमिटी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.