जमशेदपुर से सटे तामोलिया क्षेत्र मे भूमि विवाद मे अब दूसरा पक्ष भी सामने आ गया है, दूसरे पक्ष हेमलता बखारिया ने पहले पक्ष हरेराम सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, साथ ही गलत कागजात बनाकर जमीन को हड़पने की भी बातें कही, बता दें विगत दिनों पहले पक्ष हरेराम सिंह ने बखारिया परिवार एवं पुलिस पर कई आरोप लगाया था, जिसे हेमलता बखारिया ने सिरे से ख़ारिज कर दिया, उन्होंने कहा की उनके जमीन का सौदा तक़रीबन पांच करोड़ मे तक़रीबन 11 वर्ष पूर्व तैयार हुआ था, लेकिन इतने वर्षो मे भी उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया, साथ ही कहा की हरेराम सिंह एवं उनके पुत्र ने झूठा मामला उनके खिलाफ दर्ज करवाया, और जमीन की देखरेख हेतु उन्हें जो कागजात दिए गए थे उसका भी गलत इस्तेमाल कर जमीन को हरेराम सिंह ने हड़प लिया, इन्होने प्रसाशन से गुजारिश की है की उन्हें न्याय दिलवाया जाये.