धरती आबा ,भगवान बिरसा मुंडा के वंशज का रिम्स अस्पताल में निधन

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन हो गया. सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें 25 नवंबर को  रांची के  राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती कराया गया था , मंगल मुंडा ने गुरुवार की देर रात अंतिम सांस ली. 

बता दे कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में  उनका इलाज चल रहा था , उनके  इलाज को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी  विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में इलाजरत भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. साथी साथ उन्होंने रिम्स अस्पताल के डॉक्टर को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के साथ जरूरत पड़ने पर उन्हें राज्य से बाहर ले जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया था ।

बता दे कि 25 नवंबर की रात को खूंटी जिला में सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे मंगल मुंडा..... भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के निधन से उनके गांव खूंटी जिला के उलिहातू में शोक की लहर है । 

खबरें और भी हैं...