कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है, मगर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन भाजपा को ऐसा करने नहीं देगी. हमने संविधान की रक्षा करने का प्रण लिया है इसलिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा कर देश को जोड़ने का काम किया है. भाजपा नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रही है, मगर हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे. वहीं उन्होंने जाति जनगणना के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री से डर नहीं लगता है. मैंने प्रण लिया है कि हर हाल में लोकसभा से जाति जनगणना के बिल को पास कर कर ही दम लूंगा. उन्होंने मंच से झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए लोगों से आगे आने की अपील की, ताकि संविधान की रक्षा हो सके.