जमशेदपुर मे एक बार फिर आलू लोगों के पसीने छुड़ाने वाली है, बंगाल राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड मे आने वाले आलू को रोक दिया गया है और तक़रीबन पांच दिनों से यह सिलसिला जारी है, जिस कारण एक बार फिर आलू की कीमत 60 रूपए प्रति किलो तक पहुँच गई है, बाजार के लोगों को भी इससे काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बाजार के व्यापारी बताते हैँ की विगत एक वर्ष मे बंगाल सरकार ने तक़रीबन पांच से छह बार झारखण्ड मे आने वाले आलू पर रोक लगाई है और इससे आम जनता के साथ साथ व्यापारी भी परेशान है, व्यापारी बताते हैँ की बाजार मे सब्जियों मे सबसे ज्यादा खपत आलू की होती है और वही आलू अब दोगुने दामों पर बिक रहे हैँ, राज्य मे बनी सरकार भी इसपर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे समस्या और बढ़ते ही जा रही है.