जमशेदपुर माईकल जौन सभागार में विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्व भर के हिंदुओं का नेतृत्व करने के लिए सन 1964 जन्माष्टमी के दिन हिंदू धर्माचार्य एवं संतों के आशीर्वाद तथा विख्यात दार्शनिकों एवं विचारकों के परामर्श से विश्व भर में बसे हिंदुओं के सामाजिक सांस्कृतिक संगठन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय समाज के गौरव माननीय श्री सनत सिंह सरदार जी, विहिप केंद्रीय अधिकारी व मार्गदर्शक श्री जगन्नाथ शाही जी , विहिप झारखंड प्राँत के अध्यक्ष माननीय श्री चंद्रकांत रायपत जी , झारखंड प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख माननीय अरविंद सिंह, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, विभाग सहमंत्री अरूण सिंह, घाटशीला संगठन मंत्री सुभाष चटर्जी, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला मंत्री चंद्रिका भगत, सहमंत्री उत्तम कुमार दास, बजरंगदल सहसंयोजक चंदन दास जी, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक, विभाग सह सेवा प्रमुख दीपक वर्मा जी, सह-संयोजक प्रवीण सिंह, दीपक बजरंगी, दुर्गावाहिनी प्रमुख पूनम रेडडी जी के अलावा भारत सेवा आश्रम, रामकृष्ण मिशन, इस्कॉन, ब्रह्मकुमारी , बौद्ध प्रमुख, सिख प्रमुख, जैन समाज के पूज्यनीय साधु-संत महाराज , विभिन्न सामाजिक संगठनों के सम्मानीय प्रबुद्ध जन, अखाडा समिति , पूजा समिति, प्रेस मिडिया के बंधुगण, सेवा के अलग अलग क्षेत्रों मे काम कर रहे सभी समाजसेवी , सभी मातृशक्ति ,दुर्गावाहिनी व नारीशक्ति की मातायें व बहनें , इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे सभी देवतुल्य कार्यकर्तागण और विहिप के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे ।।